कानपुर। बैंक ऑफ इंडिया कल्याणपुर शाखा के शाखा प्रबंधक सौरभ यादव का शाखा से स्थानांतरण रामादेवी शाखा में हुआ है। सौरभ यादव शाखा में तीन वर्ष से अधिक समय तक शाखा प्रबंधक के पद पर आसीन रहे। उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान ग्राहक सेवा को सर्वोपरि रखते हुए क्षेत्र के सभी ग्राहकों का कार्य किया एवम सरकारी योजनाओं का भलीभांति योगदान ग्राहकों को दिया शाखा प्रबंधक सौरभ यादव के जाने से जनता में दर्द का भाव देखने को मिला।
शाखा प्रबंधक सौरभ यादव के स्थानांतरण पर भावुक हुए ग्राहक
बैंक मेनेजर सौरव यादव ने अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने शाखा के सभी वित्तीय लक्ष्यों को प्राप्त किया। विदाई समारोह में ग्राहकों ने उनका भव्य स्वागत किया एवम नई शाखा ज्वाइन करने की बधाई भी दी। कई ग्राहक समारोह में अपनी बात रखते हुए भावुक तक हो गए जिससे शाखा प्रबंधक से लोगो के जुड़ाव एवम लगाव का आभास हुआ। नए शाखा प्रबंधक अभिषेक शर्मा ने ग्राहकों को पूर्व की भांति ही ग्राहक सेवा का विश्वास दिलाया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अधिकारी श्री सौरभ पाण्डेय ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से बैंक अधिकारी नीतीश कमल प्रधान रोकड़िया आदित्य मिश्र, जे पी पांडे लिपिक , सतीश श्रीवास्तव मौजूद रहे। ग्राहकों में संजीव कुशवाहा, जितेंद्र कुशवाहा, मनीष गुप्ता, सूरज वर्मा, प्रदीप शर्मा, नरेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।