मौदहा, हमीरपुर। गौ भक्तों की सरकार में गोवंश बेहाल हो और भक्त खामोश हो तो सवाल बनता है। वैसे तो ऐसी घटनाएं जनपद की अधिकतर गौशालाओं में आम है किंतु ताजा मामला कोतवाली मौदहा अंतर्गत ग्राम बिगहना का है। जहां आज सुबह मीडिया कवरेज के दौरान एक मृत/मूर्छित गोवंश को नोचकर कुत्ता भागता हुआ व कौवा उसे नोचकर अपना निवाला बनाता हुआ दिखाई दिया, मीडिया कवरेज होता देख गौशाला में मौजूद एक युवक ने कव्वे को उड़ा दिया। यह दृश्य गौशाला के बाहर दूर खड़ी मीडिया ने कैमरे कैद किया।
हालांकि मीडिया को गौशाला के अंदर प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई जिससे अंदर की अन्य व्यवस्थाओं को देखने व दिखाने का मौका मीडिया को नहीं मिल सका। चूंकि गौशाला की ध्वस्त व्यवस्थाओं को दिखाने में मीडिया कर्मियों पर भी आरोप-प्रत्यारोप के दौर चला कर वर्तमान में मुकदमा पंजीकृत हो रहे हैं, अतः हालत के मद्देनजर मौके पर मौजूद मीडिया ने इतना साहस नहीं किया कि वह अंदर जाकर अन्य व्यवस्था देख सके।
खैर जो भी हो ऐसे दृश्य हृदय विदारक हैं । गौशालाओं में बेहतर व्यवस्था के लिए सरकार नेक नियत के साथ भले ही करोड़ो रुपए खर्च कर रही हो, किंतु सरकारी मशीनरी सहित जनता द्वारा चुनी ग्रामीण सरकारें, सरकार की मंशा को पलीता लगा रही है। गौशालाओं में बेहतर व्यवस्था के नाम पर जारी राशि को बंदरबांट कर पचाने के चलते ग्रामीण सरकारों के साथ सरकारी मशीनरी उक्त हृदय विदारक दृश्य दिखाने वाली मीडिया को भी अंग्रेजी सरकार की तरह अपराधी बनाने का प्रयास करे तो सवाल बनता है। ऐसा भी नहीं की सरकारी मशीनरी का हर पुर्जा खराब हो। अतः काम के प्रति ईमानदार अधिकारियों सहित गौ भक्तों से विनम्र निवेदन है की कागजों में दुरुस्त चल रही गौशालाओं का आकस्मिक निरीक्षण करते हुए धरातल मे भी व्यवस्थाओं को दुरुस्त कराने के प्रयास कर बेजुबान गौवंश के प्रति मानवीय धर्म भी निभाएं।