बल्दीराय, सुल्तानपुर। तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा गौरा बरामऊ में आयोजित 15 दिवसीय जिला स्तरीय गौरा क्रिकेट लीग के फाइनल मुकाबले में नंदौली वर्सेस नूर क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया टॉस जीतकर नंदौली नें पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया। नंदौली की टीम की तरफ से शानदार बल्लेबाजी करते हुए सनी के 42 व मनोज के 35 रनों की बदौलत निर्धारित 10 ओवरों में 95 रन बनाए लक्ष्य का पीछा करते हुए नूर क्रिकेट क्लब की टीम 72 रन पर ही ढेर हो गई। इस तरह नंदौली ने फाइनल मुकाबला अपने नाम कर लिया। पूरे मैच में शानदार प्रदर्शन करने हुए सनी ने मैन आफ मैच सीरीज अपने नाम किया। वही मैन आफ द मैच मनोज को मिला। समापन मैच में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व सांसद व इसौली विधायक मोहम्मद ताहिर खान ने विजेता को ₹11000 उपविजेता को ₹7000 का नगद पुरस्कार दिया। उन्होंने कहा ऐसे आयोजनों से ग्रामीणों में छुपी हुई प्रतिभा बाहर आती है। खेल के साथ साथ शिक्षा भी जरूरी है, खेल के साथ-साथ अगर शिक्षा आपके पास रहेगी तो आपको सोचने समझने में सहूलियत मिलेगी। खेल को खेल के भावनाओं से खेलना चाहिए, हार जीत एक सिक्के के दो पहलू हैं कड़ी मेहनत से हार को जीत में बदला जा सकता।
इस मौके पर शादाब हुसैन, मोनिश,खान, अब्दुल्ला खान, पत्रकार तफसीर, सोहेल आलम शादाब खान सुरेश बीडीसी, मनोज बीटीसी, श्रीपाल पासी, शाहबाज खान, शिवम सिंह, हम्माद रहमान, मोहम्मद जमा, शादाब कुरैशी, मासूक कुरैशी,आरिफ खान महताब खान,आदि क्रिकेट प्रेमी ग्रामवासी मौजूद रहे अंत में आए हुए सभी मेहमानों का कमेटी अध्यक्ष अफसर खान ने आभार व्यक्त किया।