सुल्तानपुर। अग्रहरी वैश्य समाज धर्मशाला बिजेथुआ राजापुर में धर्मशाला की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी द्वारा खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया। जिसमें समाज के अनेक पदाधिकारी एवं गणमान्य स्वाजातीय बंधुओं ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को अपना अनुमोदन प्रदान किया l कार्यकारिणी के पदाधिकारीगण क्रमशः वीo केo अग्रहरि अध्यक्ष चुने गए कार्यकारिणी में रमेश अग्रहरि उपाध्यक्ष, चंद्रभान अग्रहरि कोषाध्यक्ष, राजेश अग्रहरि (सुड्डू) सचिव, संदीप अग्रहरि महामंत्री, संतोष अग्रहरि संगठन मंत्री, राधे अग्रहरि प्रचार मंत्री, अमरनाथ अग्रहरि प्रबंधक, मनोज अग्रहरि उपप्रबंधक एवं पंकज अग्रहरि अधिकृत मीडिया प्रभारी अनुमोदित हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डीoकेo अग्रहरि (युवा अध्यक्ष अग्रहरि समाज) जौनपुर, शैलेंद्र अग्रहरि लीड बैंक प्रबंधक, मुख्य वक्ता प्यारेलाल अग्रहरि अध्यक्ष अग्रहरि समाज कादीपुर विशिष्ट अतिथि के रूप में लालचंद्र अग्रहरि अध्यक्ष कोइरीपुर रहे हैं l
कार्यक्रम की अध्यक्षता फूल चंद्र अग्रहरि अध्यक्ष अग्रहरि समाज दोस्तपुर ने किया इसके साथ – साथ सुरापुर, भवानीपुर बाजार एवं चौराहा, भैंसोली उसरोली गौराटिकरी, कनरवल, करौदीकला, पहाड़पुर, कटघर, शुकुलपुर, दोस्तपुर, कादीपुर सूरापुर, राहुल नगर, पारसपट्टी, पांडेबाबा, कोइरीपुर, लंभुआ, मुड़िला, डीहअशरफाबाद, बदलापुर, जौनपुर, लेदुका, समोधपुर, जमोली, लोकनाथपुर, हसरो, टांडा आदि बाजारों से भारी संख्या में स्वाजातीय बंधु उपस्थित रहे l साथ में प्रमुख लोगों में शिवनारायण प्रबंधक, हजारीलाल प्रधान जी संदीप अग्रहरि अध्यक्ष, घनश्याम जी संरक्षक, दिलीप जी सलाहकार ओमप्रकाश, रामलवट, हरिशंकर संदीप एडवोकेट, गुलाब अग्रहरि संरक्षक आदि लोग उपस्थित रहे l कार्यक्रम मे व्यापार मंडल अध्यक्ष जय प्रकाश अग्रहरि जी, महामंत्री श्यामधन गुप्ता जी ने आए हुए स्वजातीय बंधुओं के प्रति आभार प्रकट किया एवं पूर्व अध्यक्ष अमृतलाल ने नवनिर्वाचित कमेटी को शुभकामना देते हुए सहयोग का आश्वासन दिया l कार्यक्रम का संचालन प्रमोद अग्रहरि ने किया एवं कार्यक्रम का समापन फूलचंद अग्रहरि दोस्तपुर ने सभी के प्रति आभार प्रकट करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की l