चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के कीट विज्ञान विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर एवं कीट वैज्ञानिक डॉ राम सिंह उमराव ने बताया कि गेहूं की फसल को चूहों से सुरक्षित रखने के लिए घरेलू उपाय बहुत ही कारगर है। चूहे किसानों की फसल को बहुत ज्यादा नुकसान पहुंचाते हैं। उन्होंने बताया कि कई किसान भाई चूहों के बचाव के लिए रासायनिक दवाओं का प्रयोग करते हैं।पर वह भी कुछ हद तक ही कारगर होता है लेकिन डॉक्टर उमराव बताते हैं कि चूहों को रोकना आसान नहीं है क्योंकि चूहों को रोकने के सरलतम और घरेलू उपचार भी किए जा सकते हैं जो पूर्णतया सुरक्षित हैं।
उन्होंने बताया कि चूहों की रोकथाम के लिए प्याज की खुशबू चूहों को बर्दाश्त नहीं होती है इसलिए उन जगहों पर ब्याज के टुकड़े डाल दें जहां पर चूहे आते हैं इसके अतिरिक्त खाने में प्रयोग होने वाली लाल मिर्च चूहों को भगाने के लिए काफी कारगर है। जहां से चूहे ज्यादा आते हैं वहां पर लाल मिर्च का पाउडर डाल दें। इसके अतिरिक्त उन्होंने बताया कि कच्चा पपीता छोटे-छोटे पीस करके खेत में बिखेर देने से चूहे भाग जाते हैं। इसके अतिरिक्त इंसानों के बाल से भी चूहे भागते हैं क्योंकि इसको निकलने से इनकी मौत हो जाती है इसलिए इसके नजदीक आने से यह काफी डरते हैं ।