हमीरपुर। जनपद के बैठकाधाम कीरतपुर में आयोजित होने वाले इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियों के दृष्टिगत जिलाधिकारी डॉ चंद्र भूषण व पुलिस अधीक्षक शुभम पटेल ने कार्यक्रम स्थल का भ्रमण कर तैयारियों का जायजा लिया। इस मौके पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने कार्यक्रम स्थल पहुंचकर कार्यक्रम को भव्यता से आयोजित करने के दृष्टिगत, वहाँ की व्यवस्थाओं की बारीकियों को देखा तथा उसके संबंध में जरूरी निर्देश दिए। इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि प्रशासन द्वारा जनपद में इन्वेस्टर्स को पूरा सहयोग प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर सेल्फी प्वाइंट भी बनवाया जाए ।कार्यक्रम स्थल पर फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी, लाइट, फर्नीचर आदि के बेहतर प्रबंध रखे जाएं। कल के इन्वेस्टर्स समिट में संबंधित विभागों द्वारा अपना-अपना प्रेजेंटेशन भी दिया जाएगा।
ज्ञात हो कि जनपद में वृहद स्तर पर निवेश की संभावनाओं के दृष्टिगत बैठकाधाम कीरतपुर में इन्वेस्टर समिट आयोजित किया जा रहा है। इन्वेस्टर समिट में 300 करोड़ से अधिक का निवेश आने की संभावना है। इस मौके पर जिलाधिकारी ने बैठका धाम में मनरेगा के तहत बनाए गए। अमृत सरोवर का निरीक्षण किया तथा उसकी बेहतर साफ सफाई एवं रखरखाव हेतु निर्देशित किया। उन्होंने बैठका धाम में निर्मित मनरेगा पार्क, चिल्ड्रन पार्क, ओपन जिम, वाटिका, योगा स्थल आदि का निरीक्षण कर जरूरी दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर जिला विकास अधिकारी विकास, डीपीआरओ राजेंद्र प्रकाश, जी एम डी आई सी रवि वर्मा तथा अन्य संबंधित मौजूद रहे।