हमीरपुर। करीब एक दर्जन से अधिक बच्चों के साथ जा रही एक विद्यालय की सवारी वैन तेज गति से अनियंत्रत होने पर सड़क किनारे पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। वैन में सवार कई बच्चे इस दुर्घटना में चुटहिल होकर घायल हो गये। सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राठ में भर्ती किया गया।
एक दर्जन से अधिक राठ नगर के बच्चों को लेकर जा रही एक इंटर कॉलेज की स्कूल वैन तेज गति के कारण राठ उरई मार्ग पर अमगांव गांव की मोड़ पर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकरायी और दुर्घटनाग्रस्त हो गई। वैन के टकराते ही बच्चों की चीख पुकार मच गई और उन्हें वैन से बाहर निकाला गया। कई बच्चे ठोकर लगने के कारण मात्र चोटिल हुए गनीमत रही कोई गम्भीर घायल नहीं हुआ और एक बड़ा हादसा टल गया। चुटहिल बच्चों को सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया। कोई गम्भीर घायल नहीं हुआ। चालक ने बताया कि अचानक सामने कुत्ता आ जाने पर यह दुर्घटना घटित हो गई उसने वैन का सम्भाल कर किनारे किया तो पेड़ से टक्रा गई।