थाना महेवाघाट में बिना रजिस्ट्रेशन के चल रही है झोला छाप डॉक्टर की हॉस्पिटल बता दें कि बिना डिग्री रजिस्ट्रेशन के धड्डले से चल रही है सीता हॉस्पिटल एंड अल्ट्रासाउंड सेंटरअधिकारी बने मौन झोला छाप डॉक्टर बोर्ड में एमबीबीएस लिखकर नाम को मिटा दिया है यह बना जांच का विषय और अपने आप को MBBS डॉक्टर लिखने वाला ये झोला छाप आखिर किसके दम पर चला रहा है
सीता हॉस्पिटल अल्ट्रासाउंड सेंटर अपने आप को डॉक्टर बताने वाला जनता को गुमराह करने वाला झोला छाप कहता है की हाई एजुकेशन अल्ट्रासाउंड लेवल 2 अल्ट्रासाउंड डिजिटल एक्सरे आई बी पी ई सी जी कंप्यूटराइज पैथोलॉजी होता है हाइड्रोसील हर्निया बवासीर भगंदर पथरी जैसे मर्ज हम ठीक करने की गारंटी लेते हैं और आय दिन किसी ना किसी मरीज के परिजनों से विवाद खड़ा होता रहता है आखिर ए झोला छाप डॉक्टर किसके संरक्षण में फल फूल रहा है आखिर कब होगी ए झोला छाप डॉक्टर की जांच अगर आलाधिकारी संज्ञान लिए तो झोला छाप डॉक्टर का फसना तय है