कानपुर : प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना नौबस्ता से हत्या के मामले में वांछित एंव इनामिया अपराधी सुधीर तिवारी निवासी रायगोपालपुर थाना चौबेपुर कानपुर नगर, की गिरफ्तारी हेतु मुखबिर की सूचना पर हंसपुरम पहली पुलिया के पास पुलिस मौजूद थी।मुखबिर की सूचना के अनुसार हत्या एवम लूट के मुकदमें में वांछित अपराधी अपने एक साथी के साथ मोटर साइकिल से नंगवा रोड होता हुआ प्रधानमंत्री आवास कालोनी की तरफ से आ रहा है और हमीरपुर रोड की तरफ जायेगा।
इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार पाण्डेय मय हमराही फोर्स के मोटर साइकिल सवार व्यक्तियों को रोका गया कि एकाएक बदमाशो ने मोटरसाइकिल रोक पुलिस वालों की ओर तमंचे से फायर कर दिया पुलिस द्वारा जवाबी फायरिंग मे उनमे से एक व्यक्ति के बाये पैर मे गोली लगी।पुलिस ने बदमाशों से 01तमंचा 315 बोर,, 02 खोखा कारतूस 315 बोर,,01 जिन्दा कारतूस 315 बोर,,02 मोबाइल फोन,,1330 /- रुपये नकद और एक सीटी 100 मोटरसाइकिल बिना नम्बर की बरामद की है।