मौदहा, हमीरपुर। लापरवाह ट्रैक्टर चालक ने फुटपाथ पर बैठे वृद्ध के पैरों पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया। जिसे राहगीरों की मदद से कस्बे के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां वृद्ध के दोनों पैर क्षत-विक्षत हो गए। मामला कोतवाली मौदहा अंतर्गत तहसील बड़ा चौराहा मार्ग स्थित फत्तेपुर मोड़ के पास का है।
कासिम (72) पुत्र तेज खान निवासी ग्राम रागौल आज दोपहर 12:00 बजे के आसपास जब फत्तेपुर मोड़ के पास बैठे थे, तभी ट्रैक्टर के लापरवाह चालक ने उनके ऊपर ट्रैक्टर चढ़ा दिया। ट्रैक्टर की चपेट में वृद्ध के दोनों पैर गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जिन्हें राहगीरों की मदद से कस्बे के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने के चलते सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद घायल वृद्ध को सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। घटना स्थल पर मौजूद चश्मदीदों द्वारा बताया गया की ट्रैक्टर बागेश्वर ट्रेडर्स वालों का है, जो सीमेंट सरिया आदि ढोने का कार्य करता है। ट्रैक्टर नंबर यू पी 9201 के बाद प्रिंट मिटा दिया गया है। उक्त ट्रैक्टर पुष्पेंद्र नाम का युवक चला रहा था। जो घटना के बाद ट्रैक्टर छोड़कर मौके से फरार हो गया। बताया गया कि घायल वृद्ध के आगे पीछे देखभाल व इलाज कराने वाला कोई नहीं है।
गौरतलब है कि कृषि कार्य हेतू रजिस्टर्ड ट्रैक्टरों का प्रयोग धड़ल्ले से कमर्शियल कार्यों में किया जा रहा है। अधिकतर टू व्हीलर चालको के लिए दहशत का पर्याय बनी खाकी और ट्राफिक पुलिस को वाहन चेकिंग के दौरान मार्गो में खनन/अवैध परिवहन कर रहे ऐसे वाहन नजर न आना उनकी निष्पक्ष कार्यशैली पर सवालिया निशान लगाता है, जो जांच उपरांत कार्यवाही का विषय है।