सुल्तानपुर। एक युवक का शव फंदे से झूलता मिला है। युवक का इस तरह शव मिलने से हड़कंप मच गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम मे भेजा है। पुलिस पूरे मामले मे जांच कर रही है। घटना जिले के बंधुआ कला थानाक्षेत्र की है। जहां थानाक्षेत्र के कस्बा मे कटरा के पास मंगलवार को एक युवक का शव पेड़ पर बने फंदे से लटकता पाया गया। बताया जा रहा है कि युवक ने पेड़ के पास खड़ी डीसीएम गाड़ी का सहारा लेकर पेड़ पर फंदा डाला और फिर झूल गया। उधर युवक का शव मिलने की सूचना पर भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई। लोगो ने पुलिस को सूचना दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को उतरवा कर पहचान की तो मृतका की शिनाख्त मंगल यादव पुत्र सुखराम के रूप मे हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम मे भेजा है। थानाध्यक्ष बंधुआ कला रवींद्र कुमार सिंह ने बताया कि युवक लंबे समय से घरेलू कलह से पीड़ित चल रहा था।