मौदहा, हमीरपुर। नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती पर नगर के बड़ा चौराहा से लेकर सिजनौडा गांव तक बड़ी संख्या में कई स्कूली छात्र छात्राओं की मौजूदगी में निकाली गई। सोमवार को नगर में नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती के उपलक्ष्य में लगभग 6 किलोमीटर की मानव श्रंखला बड़ा चौराहा से सिजनौडा तक बनाई गई। इस दौरान तीन से चार हजार छात्र सहित आमजनमानस ने श्रृंखला में अपना योगदान दिया। श्रंखला में नगर के राजकीय महाविद्यालय, सुंदरलाल शिवहरे महाविद्यालय, गांधी इंटर कालेज, नेशनल इंटर कालेज, रहमानिया इंटर कालेज, पंडित दीनदयाल इंटर कालेज, महिला इंटर कालेज, सेंटपाल इंटर कालेज, ताज पब्लिक सहित नगर के तमाम विद्यालयों के छात्र-छात्राओं सहित अध्यापकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान श्रृंखला में खड़े लोगों को उपजिलाधिकारी सुरेंद्र कुमार व क्षेत्राधिकारी विवेक यादव ने सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई। इस मौके पर तहसीलदार दिवाकर मिश्रा, नायब तहसीलदार, सीएचसी अधीक्षक रजत रंजन तिवारी, अधिशासी अधिकारी सुशील कुमार कोतवाली प्रभारी हेमंत मिश्रा, कोतवाली क्राइम प्रभारी तौफिक खान सहित सम्बंधित विभाग के समस्त अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।