कानपुर। उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस 2023 के अवसर पर सम्पूर्ण जनपद में भव्य कार्यक्रम आयोजित किये गये, इन कार्यक्रमों के द्वारा जहां शासन की नीतियों से आमजन को अवगत कराया गया। वहीं उत्तर प्रदेश की स्थापना के इतिहास एवं संस्कृति से भी आमजन को परिचित कराया गया। उत्तर प्रदेश दिवस का मुख्य कार्यक्रम मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित किया गया। परिसर में विभिन्न विभागों ने अपने-अपने स्टाल स्थापित किये साथ ही साथ केन्द्रीय विद्यालय, अकबरपुर इण्टर कॉलेज एवं जीजीआईसी के बच्चों एवं बच्चियों द्वारा विभिन्न कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये। आस्था मिश्रा, प्रगति सिंह द्वारा इस मौके पर उत्तर प्रदेश दिवस पर विचार प्रस्तुत किये गये। इस मौके पर स्कूली बच्चों के साथ-साथ विभिन्न विभागों के लाभार्थियों को जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किये गये। इसमें कृषि विभाग, ग्राम्य विकास विभाग एवं स्कूलों के बच्चे इत्यादि शामिल थे।
इस मौके पर बोलते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश न केवल एक भौगोलिक इकाई है बल्कि एक सांस्कृतिक इकाई भी है। गंगा-जमुनी संस्कृति का यह प्रदेश अनुपम उदाहरण प्रस्तुत करता है। साथ ही चिन्तन-मनन, सकारात्मक संवाद विचार विनिमय का केन्द्र भी रहा है। 24 जनवरी 1950 को संयुक्त प्रान्त से उत्तर प्रदेश नाम पड़ने के उपरान्त इस प्रदेश ने सामाजिक आर्थिक राजनीतिक सभी क्षेत्रों में अद्भुत उपलब्धियां हासिल की हैं। वर्तमान में सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ समाज के हर तपके को मिल रहा है। शासन की योजनाओं से समाज का दलित, पिछड़ा वर्ग व महिलायें सभी लाभान्वित हो रहे हैं और प्रदेश समावेशी विकास की ओर अग्रसर है। उत्तर प्रदेश की सामाजिक धार्मिक राजनैतिक एकता ही उसे सभी प्रदेशों में विशिष्ट स्थान प्रदान करती है। साथ ही जिलाधिकारी ने कहा कि इस प्रदेश और देश की उन्नति के लिए हम जिन दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं। हम उसे पूरी ईमानदारी के साथ निर्वहन करें।
राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर भी आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा छात्राओं को जिलाधिकारी नेहा जैन, पुलिस अधीक्षक बी0बी0जी0टी0एस0 मूर्ति, मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धि पाण्डेय के रूप में प्रदर्शित किया। जिसको निरीक्षण के दौरान स्वयं जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा सराहा गया। इसी क्रम में स्वास्थ्य विभाग द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रैली को रवाना किया गया। जिसमें स्वयं जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने नेतृत्व प्रदान किया एवं इस अवसर पर सभी को लैगिंक भेदभाव से हटकर बेटियों को बढ़ावा देने का संदेश दिया।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय, मुख्य चिकित्साधिकारी एके सिंह, जिला विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, जिला सूचना अधिकारी नरेन्द्र मोहन आदि अधिकारीगण और स्कूलों के बच्चे उपस्थित रहे।