हापुड़। नगर क्षेत्र के सरकारी स्कूलों के बच्चों ने मंगलवार को सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत मानव श्रंखला के रूप में भारत का नक्शा बनाकर लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। जानकारी के अनुसार बेसिक विभाग के नगर क्षेत्र के कलेक्टर गंज स्थित कस्तूरबा कंपोजिट तथा शिवा प्राथमिक पाठशाला के बच्चों ने सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत यातायात नियमों ट्रैफिक लाईट, हेल्मेट व अन्य के बारें में समझाते हुए मानव श्रंखला के रूप में भारत का नक्शा बनाकर जागरूक किया। शिवा प्राथमिक पाठशाला की प्रधानाध्यापिका डॉ सुमन अग्रवाल ने कहा कि सड़क यातायात के तीन पहलू रोड, वाहन व चालक होते हैं, पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सिर्फ ध्यान व वर्तमान परिस्थिति को लेकर वाहन चालक की सजगता बनी रहे तो सड़क दुर्घटनाओ से बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि सड़क हादसो से बचने के लिये, ”हे भाई जरा देख कर चलो, आगे भी नहीं पीछे भी, और दाएं भी नहीं बाएं भी” पर अमल करने की नसीहत दिया। कस्तूरबा कंपोजिट की इंचार्ज प्रधानाध्यापिका अर्चना गुप्ता ने बताया कि करीब सवा सौ छात्रों ने मिलकर यह नक्शा तैयार किया है। इस मौकें पर नीतू नारंग, लक्ष्मी शर्मा,सरला,सत्येंद्र कुमार, गीता चौधरी, आदि मौजूद थे।