सीतापुर। लहरपुर तहसील क्षेत्र के मोहल्ला चौपड़ी में स्थित चिल्ड्रेन पैराडाइज कॉन्वेंट स्कूल द्वारा संचालित मदरसा रिज़वानुल उलूम में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के निर्देश पर सड़क सुरक्षा मानव श्रृंखला एवं सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने रैली निकालकर सड़क सुरक्षा नियम के नारे लगाए ट्रैफिक नियमों के पालन को जागरूक किया गया। सोमवार को नगर में स्थित मदरसा रिज़वानुल उलूम में सड़क सुरक्षा मानव श्रृंखला एवं सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे छात्र-छात्राओं, यातायात नियमों को सिखलाया गया। इस दौरान अध्यक्ष एडवोकेट एहतिशाम बेग ने शपथ दिलाई। उन्होंने बताया कि दो पहिया वाहन चलाते समय स्वयं तथा पीछे बैठे व्यक्ति हेलमेट अवश्य पहने। चार पहिया वाहन चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट लगाएंगे। लेन ड्राइविंग के नियमों का पालन करेंगे। तेज रफ्तार से बाहर नहीं चलाएंगे। गलत दिशा में वाहन नहीं चलाएंगे। वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग नहीं करेंगे। शराब पीकर या नशें की हालत में वाहन नहीं चलाएं। सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की मदद करें। इस मौके पर प्रबंधिका महजबी,अध्यक्ष एहतिशाम बेग,मदरसा प्रधानाचार्या सोनम खान, शिक्षक नजमुल हक़,मोहम्मद शुएब,शबीना बानो, निदा खान, सरिता, सना खान, शाहीन,रहनुमा खान शामिल रहीं।