मौदहा, हमीरपुर। 46वीं बुंदेलखंड स्तरीय बैलदौड़ प्रतियोगिता का सेमीफाइनल मुकाबला सम्पन्न हुआ और आज बुधवार को फाइनल मुकाबला होगा। कस्बे के मोहल्ला हुसैनगंज स्थित कपसा मार्ग मे हर वर्ष की भांति भी बुंदेलखंड स्तरीय बैलदौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें मंगलवार को दोपहर तीन टोलियों में कुल नौ जोड़ी बैलों का सेमीफाइनल मुकाबला हुआ। जिसमे प्रथम टोली में सम्मी ग्योरा, रोझिन मौदहा व जागेश्वर गुरसराय रहे जिनमें रोझिन मौदहा प्रथम रहे। वहीं दूसरी टोली में सोना पहलवान मौदहा, देवीदीन सूपा व विजेंद्र ग्योढ़ी रहे, जिनमें देवीदीन विजय रहे। अंतिम टोली मे दिलावर पहलवान मौदहा, मुलायम बिलगांव व उत्तम प्राणी रहे, जिनमे दिलावर मौदहा विजय रहे। आयोजक जावेद पहलवान ने बताया की कल बुधवार को अपनी टोली मे प्रथम आएं बैलो का फाइनल मुकाबला होगा।