कानपुर आज शुक्रवार को रायल डी्म वर्ल्ड इन्टर कालेज में खेल महोत्सव का आयोजन किया गया। इंटर कॉलेज के प्रबंधक द्वारा बताया गया कि इस खेल महोत्सव का मुख्य उद्देश है कि बच्चों को खेल के प्रति जागरूक करना। इंटर कॉलेज के प्रबंधक द्वारा बताया गया खेल बच्चों के लिए बहुत जरूरी है जिससे शारीरिक विकास के साथ-साथ मानसिक विकास भी बढ़ता है।
वहीं कॉलेज में खेल महोत्सव के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए विधायक अभिजीत सिंह सांगा ने मीडिया से वार्तालाप के दौरान कहा कि बच्चों ने इस खेल प्रतियोगिता में अद्भुत प्रदर्शन किया है और सबसे बड़ी बात यह है कि उन्होंने संस्कृत में भी ज्ञान प्राप्त किया है जो हमारे लिए बहुत जरूरी है हिंदी के साथ-साथ संस्कृत भाषा का ज्ञान भी हमारे देश के भविष्य या कहे बच्चों के लिए बहुत जरूरी है। प्रतियोगिता के दौरान वहां पर मुख्य अतिथि विधायक अभिजीत सिंह सांगा, विशिष्ट अतिथि अनुराग मिश्रा (मंडल क्रीड़ा सचिव) और विद्यालय के मीडिया प्रभारी बाजपेई शामिल रहे।
खेल प्रतियोगिता में 76 बच्चों ने भाग लिया जिसमे अन्य स्कूलों के बच्चो ने भी अपनी प्रतिभा दिखाई सबसे ज्यादा गोल्ड मेडल और स्पोर्ट्स कार्निवाल 2023 की ट्राफी रॉयल ड्रीम वर्ल्ड इंटर कॉलेज के नाम रही जिसकी खुशी स्कूल के प्रबंधक रोहित मिश्रा ने बच्चों के ट्राफी देकर की। प्रतिभा दिखाने में बच्चों में से अभिषेक, अविरल, अनुराग, आकिब, ऋषभ, वंसराज ओर प्रभात ने गोल्ड मेडल लेकर नाम रोशन किया।