कानपुर आज कानपुर के साकेत नगर में धर्म कर्म और अध्यात्म से जुडी वेब साईट अवर एस्ट्रो की लांचिंग हुई जिसमे ज्योतिष से जुड़े लोगो को ऑनलाइन सुविधा द्वारा अपने उन जातको से जुड़ने का सीधा मौका मिलेगा जो अन्य प्रदेश या विदेशो में रहते है इस वेब साईट के माध्यम से अनुभवी ज्योतिष आचार्यो से बेहद कम शुल्क में आप परामर्श और उपाय लेकर पाने जीवन में आ रही सस्याओ को दूर कर सकते है यह बाते OURASTRO GROUP और अखिल भारतीय ज्योतिष संस्था संघ द्वारा प्रेस वार्ता में कही गई जिसमें ज्योतिष में कैरियर बनाने को लेकर आ रही सभी समस्या के बारे में तथा उसके निराकरण को लेकर चर्चा भी की गई अवर एस्ट्रो के फाउंडर वरुण किशोर शुक्ल ने बताया कि ज्योतिष के सम्पूर्ण कोर्स करने के बाद ज्योतिषी गणों को कैरियर बनाने में किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके चलते ourastro group द्वारा www.ourastro.com वेबसाइट और App को सामाजिक जनसमूह के लिए देश के प्रसिद्ध ज्योतिषी श्री शरद त्रिपाठी द्वारा लांच किया गया है । जिसमें न्यूनतम शुल्क पर आप अनुभवी ज्योतिषी से परामर्श ले पायेंगे और इससे ज्योतिष के क्षेत्र में अच्छा कैरियर बनाने का भी रास्ता आसान होगा।
जिसमें ourastro group के फाउंडर और सीईओ वरूण किशोर शुक्ला ने बताया यह पोर्टल आम जनमानस से लेकर व्यक्ति विशेष तक के लिए बहुत ही उपयोगी सिद्ध होगा जिससे गूगल प्ले स्टोर से डाउन लोड कर या www.ourastro.com पर आप घर बैठे अनुभवी ज्योतिष आचार्यगण से काल, विडियो काल व चैट के माध्यम से परामर्श प्राप्त कर पायेंगे तथा आप को समस्या के निराकरण के ज्योतिषी उपाय भी बताये जायेंगे ।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पंडित शरद त्रिपाठी ने बताया कि ज्योतिष के माध्यम से सभी को सही दिशा व मार्गदर्शन मिल सके इसके लिए वैदिक ज्योतिष अंकशास्त्र, हस्तरेखा, वास्तुशास्त्र आदि सभी के विशेषज्ञ इस आनलाइन पोर्टल पर 24×7 उपलब्ध रहेंगे । इस मौके पर ourastro group के फाउंडर व CEO वरूण किशोर शुक्ला, प्रबन्ध निदेशक अरूण किशोर, के० के० शुक्ला, चन्द्रेश दीक्षित, अभिषेक बाजपेयी, पुनीत त्रिपाठी, अजय जौहरी, अमन शुक्ला आदि लोग उपस्थित रहे।