कानपुर : बिधनू इलाके में मंगलवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी युवती को गॉव के ही दबंग द्वारा फरसे से काटकर मौत की नींद सुला दिया और प्रत्यक्षदर्शियों को धमकी देते हुए अपने परिवार के ही घर के अंदर अनाज के बोरियों के पीछे जा छिपा उधर सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की सूचना पर आरोपी को हिरासत में लेते हुए आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।
जानकारी के अनुसार बिधनू के मझावन चौकी क्षेत्र के अटवा मिर्जापुर गॉव में सुबह मवेशियों को चारा देते समय गॉव के ही दबंग रणधीर पुत्र देशराज द्वारा सीमा पुत्री कदम सिंह उम्र 22 वर्ष को फरसे से ताबतोड़ वार करते हुए मौत की नींद सुला दिया और प्रत्यक्षदर्शी पड़ोसियों को जान से मारने की धमकी देता हुए अपने परिवारिक चाचा पन्ना सिंह के घर में जा छिपा इधर पुलिस के पहुंचते ही सैकड़ो ग्रामीणों ने पन्ना सिंह के घर का घेराव कर लिया और एसीपी घाटमपुर दिनेश शुक्ला के आने के बाद आरोपी को बिधनू थाने भेजा गया ।
बताते चले कदम सिंह का घर गॉव के अंदर है और जहां कदमसिंह अपने मवेशियों को रखता है वो आरोपी रणधीर के घर के पास ही है जहाँ पर सीमा रोजाना की तरह अपने मवेशियों को चारा देने आयी हुई थी इसी बीच जैसे ही सीमा मवेशियों को चारा देने लगी तभी रणधीर फरसा लेकर सीमा के पास पहुंचा और पीछे से उसके सिर व कमर पर ताबतोड़ वार कर दिया और जाने लगा तब सीमा का शरीर तड़पता देख वापस आया और फिर से सीमा की सांसें न रुकने तक ताबड़तोड़ वार करता रहा। सूचना पर पहुंचे डीसीपी साऊथ प्रमोद कुमार , एडीसीपी अंकिता शर्मा व एसीपी दिनेश शुक्ला ने परिजनों को समझाते हुए न्याय का भरोसा दिलाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।