हमीरपुर। बीते दिवस कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लींगा निवासी आंगनबाड़ी कार्यकत्री मासूम बच्चों भोजन के लिए आये खाद्यान्न को रिक्शे में लादकर उसे बाजार में बेचने हेतु जा रही थी। जिसे ग्रामीणों ने पकड़ लिया और आज एसडीएम को सुपुर्द कर कार्यवाही की मांग की है। ग्राम लींगा निवासी जानकी प्रसाद, रामपाल, परमलाल, रविंद्र कल्लू,चंद किशोर, अनिल कुमार सहित अनेकों ग्रामीणों ने बताया कि उनके गांव में तैनात आंगनबाड़ी कार्यकत्री मासूम बच्चों के भोजन के लिए आए खाद्यान्न को वितरित नहीं करती है। बीते दिन जब वह इन मासूमों के लिए आए खाद्यान्न को रिक्शे में भरकर बेचने हेतु बाजार ले जा रही थी। तभी उन्होंने उसे खाद्यान्न सहित पकड़ लिया। इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकत्री भाग खड़ी हुई। आज ग्रामीणों ने उक्त खाद्यान्न को एसडीएम को सुपुर्द कर आंगनवाड़ी कार्यकत्री के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। एसडीएम पवन प्रकाश पाठक ने बताया कि वह मामले में सुपरवाइजर से जांच करा कर आंगनवाड़ी कार्यकत्री के खिलाफ कार्यवाही करेंगे।