दिन दहाड़े हुई लूट की घटना से मचा हड़कंप
पुलिस की घेराबंदी के बाद भी बदमाश भागने में रह सफल
कानपुर देहात। शिवली कोतवाली क्षेत्र के कल्याणपुर रोड पर दिनदहाड़े पल्सर सवार बदमाशों ने स्कूटी सवार महिला को घेरकर उसकी झुमकी छीन कर भाग निकले दिनदहाड़े हुई लूट की घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीड़िता से घटना की जानकारी करने के बाद बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन बदमाश भाग निकले वहीं पीड़िता ने बताया कि झुमकी सोने की नहीं बल्कि आर्टिफिशियल थी। भोगनीपुर थाना क्षेत्र के बिरहा गांव निवासी चंद्र कुमार की पत्नी कुसमा देवी शिवली थाना क्षेत्र के अरशद पुर गांव में अपने चाचा अनिल कुमार की पुत्री शिवांशी की शादी समारोह में शामिल होने के लिए आई थी। जहां से वह अपने नाती अभिनव की तबीयत खराब होने पर कानपुर के अभिनव हॉस्पिटल में भर्ती होने के बाद देखने के लिए गई थी। गुरुवार की दोपहर करीब 11:00 बजे अपने छोटे भाई सनोज के साथ स्कूटी से कल्याणपुर के अभिनव हॉस्पिटल के लिए जाते समय काली पल्सर सवार अज्ञात बदमाशों ने बाघपुर के समीप पेट्रोल पंप के पास घेर लिया और महिला के कान में पड़ी झुमकी छीन ली शोर मचाने पर हवा में असलहा लहराते हुए भाग निकले जिसके बाद पीड़िता ने तत्काल घटना की जानकारी कंट्रोल रूम को दी दिनदहाड़े लूट की घटना कंट्रोल रूम में प्रसारित होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया
आनन-फानन में कोतवाल शिवली जनार्दन प्रताप सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और पीड़िता से बयान लेने के बाद आरोपियों को पकड़ने के लिए घेराबंदी शुरू की लेकिन पुलिस की घेराबंदी विफल रही और बदमाश घटना को अंजाम देकर भागने में सफल रहे। लेकिन बाद में महिला ने बताया कि उसकी कान की झुमकी सोने की नहीं बल्कि आर्टिफिशियल थी उसने कल ही 150 में खरीदी थी जिससे बदमाशों को निश्चित तौर से निराशा हाथ लगी होगी लेकिन दिनदहाड़े हुई लूट घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। कोतवाल अपराध शिवली अब्दुल कलाम ने बताया कि लूट की सूचना मिली थी मौके पर जाकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और जांच पड़ताल की लेकिन झुमकी सोने की नहीं बल्कि आर्टिफिशियल है महिलाओं की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी।