कानपुर। शुक्रवार को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल इकाई पीटीपीएस पनकी में 54वां केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल स्थापना दिवस बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के स्थापना दिवस पर सीआईएसएफ के जवानों ने मार्चपास्ट करते हुए सीआईएसएफ ध्वज को सलामी दी। इस कार्यक्रम का आयोजन प्रशांत द्विवेदी, उप-कमाण्डेन्ट के नेतृत्व में किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री रवि प्रकाश सक्सेना, मुख्य महाप्रबंधक पीटीपीएस पनकी रहे। कार्यक्रम की शुरुआत इकाई प्रभारी को सलामी शस्त्र देकर की गयी। तदुपरान्त मुख्य अतिथि के द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया। परेड कमांडर निरीक्षक सुनील कुमार पान्डेय के नेतृत्व में 2 मजबूत टुकड़ियों के साथ बहुप्रतीक्षित मार्च पास्ट प्रस्तुत किया गया। उप-कमाण्डेन्ट प्रशांत द्विवेदी द्वारा केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल का भारतीय सुरक्षा में महत्त्व और योगदान के बारे में बताया गया। इसके अतिरिक्त इस कार्यक्रम मे सीआईएसएफ कर्मियों के द्वारा कुशलता एवं दक्षता का प्रदर्शन करते हुए एक उच्च मानक रिफ्लैक्स शूटिंग डेमो का भी प्रदर्शन किया गया। बल के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में विगत सप्ताह को सीआईएसएफ सप्ताह के रूप में मनाया गया जिसमें कई कार्यक्रम जैसे मानसिक स्वास्थ्य पर विशेषज्ञों द्वारा लेक्चर, साइबर जागरूकता, वृक्षारोपण तथा अन्य कार्यक्रम इकाई द्वारा किये गए।