लखीमपुर खीरी। राष्ट्रीय दृष्टिविहीनता एवं दृष्टि दोष नियंत्रण कार्यक्रम के तहत 12 से 18 मार्च तक विश्व ग्लूकोमा (काला मोतिया ) सप्ताह मनाया जाएगा। जिसमें आंखों की जांच के लिए, जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर कैंप का आयोजन किया जाएगा। इसमें काला मोतिया के बारे में जानकारी दी जाएगी तथा जरुरत पड़ने पर चिन्हित मरीजों को ऑपरेशन के लिए भेजा जाएगा। राष्ट्रीय दृष्टिविहीनता एवं दृष्टि दोष नियंत्रण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एसीएमओ डॉ अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि विश्व ग्लूकोमा (काला मोतिया ) सप्ताह प्रत्येक वर्ष पूरे विश्व में मनाया जाता है। इसी क्रम में यह भारत में और उत्तर प्रदेश में भी शासन के दिशा-निदेशों के क्रम में मनाया जा रहा है। 13 वां विश्व ग्लूकोमा (काला मोतिया ) सप्ताह 12 से 18 मार्च तक मनाया जा रहा है। जिसमें आंखों की जांच की जाएगी और काला मोतिया के बारे में जागरुक किया जाएगा। इस वर्ष आओ अदृश्य ग्लूकोमा को हराएं की थीम पर यह सप्ताह मनाया जा रहा है।