नई दिल्ली। दिल्ली के नवनियुक्त मंत्री सौरभ भारद्वाज और आतिशी ने शुक्रवार दिल्ली सचिवालय में अपने-अपने विभागों का प्रभार संभाल लिया है। कार्यभार संभालने के बाद दोनों मंत्रियों ने कहा कि गर्मी आने वाली हैं। पहले की तरह इस बार भी दिल्लीवालों को बिजली व पानी के संकट का सामना नहीं करना पड़ेगा। पदभार ग्रहण के बाद दोनों मंत्रियों ने मीडिया से विस्तार से बात की। केजरीवाल सरकार की प्राथमिकता है कि हर घर में पीने का पानी पहुंचे। हालांकि, पानी की उपलब्धता सीमित है, लेकिन हम बेहतर प्रबंधन कर पानी की आपूर्ति को सुनिश्चित करेंगे। हमारी कोशिश है कि भीषण गर्मी में भी दिल्लीवालों को निर्बाध पानी की आपूर्ति मिलती रहे। जिन क्षेत्रों में पानी की पाइपलाइन हैं, वहां समय में बदलाव कर पानी की आपूर्ति की जाएगी। वहीं, जहां पाइपलाइन नहीं है, वहां टैंकर से सुविधा दी जाएगी। दिल्ली में चलने वाले पानी के टैंकर अब झूठे दावे नहीं कर पाएंगे। सभी टैंकरों में जीपीएस है। उसी के आधार पर पेंमेंट किया जा रहा है। दिल्ली सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि यदि पानी की आपूर्ति नहीं हुई तो भुगतान भी नहीं होगा।
इसके अलावा पूर्व व उत्तर-पूर्व दिल्ली में जल्द ही 24 घंटे पानी की सुविधा शुरू होगी। इस दिशा में काम किया जा रहा है। इस सेवा के लिए 15 एमजीडी पानी की कमी को पूरा करने के लिए चयनित जगहों पर हाईपावर ट्यूबवेल लगाए जाएंगे। दिल्लीवालों को विश्व स्तरीय स्वास्थ्य सुविधा देना केजरीवाल सरकार की प्राथमिकता है। दिल्ली के अस्पतालों में बड़ी संख्या में एनसीआर से लोग आते हैं। इनकी सुविधा के लिए स्क्रीनिंग, रेफरल नीति व जांच को तेज किया जाएगा। साथ ही एलजी से मदद ली जाएगी कि कोई रुकावट न डाले, बीते दिनों फंड रोकने के कारण अस्पताल में जांच प्रभावित हो गया था। मोहल्ला क्लीनिक में डॉक्टरों को वेतन नहीं मिला। सरकारी जमीन पर बने दिल्ली के निजी अस्पतालों में गरीबी रेखा से नीचे के लोगों को मुफ्त सुविधा मिलती है, कई बार इन्हें लेकर सवाल उठते हैं। हम इसके सुधार के लिए काम करेंगे। केजरीवाल सरकार की प्राथमिकता है कि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिले। दिल्ली में जल्द ही सात नए सरकारी अस्पताल भी बनकर तैयार हो जाएंगे जिससे बेड की संख्या बढ़ेंगे।
दिल्ली सरकार 30 मेट्रो स्टेशनों पर मोहल्ला क्लीनिक खोलने की दिशा में प्रयास कर रही है। इस दिशा में काफी हद तक काम पूरा हो गया है। हमारी कोशिश है कि जी 20 में आने वाले प्रतिनिधि दल को मेट्रो स्टेशन में ही बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें। इन्हें जल्द शुरू करने के लिए डीएमआरसी के साथ समझौता करने की दिशा में काम किया जा रहा है। दिल्ली नगर निगम में भी अब आप की सरकार है। हम ठोस कचरा प्रबंधन पर जोर देंगे। कचरे के स्त्रोत पर ही निस्तारण की दिशा में काम करेंगे। हम उपराज्यपाल से भी मदद मांगेंगे। जी 20 की बैठक देश के लिए गर्व की बात हैं और इसके लिए सभी को मिलकर काम करना होगा। दिल्ली में जब से केजरीवाल की सरकार बनी है, हम 24 घंटे बिजली देने का प्रयास कर रहे हैं। गर्मियों में भी मुफ्त बिजली की आपूर्ति मिलती रहे, इसे लेकर समर एक्शन प्लान बना लिया है। दादरी प्लांट से मिलने वाली बिजली को लेकर जल्द केंद्र से भी बात करेंगे। मार्च के अंत तक डीईआरसी भी टैरिफ घोषित कर देगा।
शिक्षा मंत्री रहे मनीष सिसोदिया ने दिल्ली की शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति की, हम उसी दिशा में आगे बढ़ेंगे। दिल्ली सरकार के स्कूल ठीक हो गए हैं, निजी स्कूलों से बच्चे इसमें आ रहे हैं। अब निगम के स्कूलों को भी ठीक करेंगे। जब तक प्राथमिक शिक्षा क्षेत्र में सुधार नहीं होगा, स्कूलों में दिक्कत रहेगी। निगम के स्कूलों से पढ़कर छठी में आने वाले बच्चों में देखा गया है कि वह किताब तक नहीं पढ़ पाते। ऐसे बच्चों के लिए दिल्ली सरकार के स्कूलों में ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है। अब एमसीडी में भी आप सरकार है। हम निगम के स्कूलों में भी सुधार करेंगे। निगम के स्कूलों में प्राथमिक स्तर की शिक्षा मिलती है। हमारी कोशिश रहेगी कि दिल्ली सरकार की तरह निगम के स्कूलों में शिक्षा क्रांति हो। केजरीवाल सरकार ने बच्चों के हुनर को निखारने के लिए स्कूल ऑफ एक्सीलेंस की शुरुआत की है। इसमें नौवीं के बाद बच्चे को मौका मिलता है। दिल्ली में ऐसे 30 स्कूल खुल चुके हैं। इन स्कूलों में काफी जगह व मूलभूत सुविधाएं है। आने वाले दिनों में यहां पाठ्यक्रम में विस्तार करेंगे। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी जल्द ही स्कूल के लिए नए भवनों का जी- 20 की बैठक किसी एक राज्य या शहर के लिए नहीं है। यह देश के लिए गर्व की बात है। हम केंद्र सरकार के साथ मिलकर काम करेंगे। पूर्व मंत्री मनीष सिसोदिया ने प्रोजेक्ट के लिए फंड की मांग की थी। फंड जल्द मिलने पर विकास की गति और तेज हो सकेंगी। दिल्ली में घूमने के लिए कई स्थल हैं, खाने-पीने की गलियां मशहूर हैं, लेकिन इन्हें एक सूत्र में पिरोया नहीं गया है। हम इन सब को लेकर जागरूकता अभियान चलाएंगे। साथ ही नई सुविधाओं के माध्यम से पर्यटकों को आकर्षिक करेंगे। कई प्रोजेक्ट एमसीडी के साथ मिलकर होते हैं, अब उसमें भी रुकावट नहीं रहेगी। इसके अलावा लोक निर्माण विभाग भी काम तेज करेगा।