फर्रुखाबाद। थाना मऊदरवाजा बजरिया चौकी क्षेत्र मोहल्ला असबल तराई थाने के निकट आज अफजल पुत्र कल्लू उम्र 35 वर्ष को अपने निवास पर कमरे के अंदर पंखे के कुंडे पर रस्सी से लटका हुआ पाया गया। जब सुबह लगभगग 8:00 बजे परिजनों ने देखा कि अफजल पंखे के कुंडे में रस्सी से लटका हुआ है। घर में परिजनों के बीच चीख पुकार मच गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक अफजल के पिता कल्लू ने बताया कि हमारे बेटेका विवाह निवासी मोहल्ला शमशेर खानी गफूर होटल वाले की पुत्री अर्शी के साथ हुआ था। पहले तो सब कुछ ठीक चल रहा था, बाद में पति पत्नी में आपस में विवाद शुरू हो गया था। कई बार समझाने परदोनों लोग एक साथ मिलजुल कर रहने लगे, बाद में फिर से कहासुनी होने लगी। मेरे बेटे के खिलाफ गफूर की पुत्री नेकल बजरिया चौकी में प्रार्थना पत्र दिया था। मेरा बेटा काफी परेशान था, शाम के टाइम गफूर व परिजन मेरे घर पर मेरे पुत्र से गाली गलौज कर गए थे। इसी बात को लेकर मेरे पुत्र ने अपने कमरे में जाकर खामोशी के साथ बैठ गया। काफी रात हो जाने के बाद, हम लोग भी सभी परिजन सो गए। सुबह होने पर दरवाजा खोल कर देखा कि मेरा बेटा पंखे के कुंडे पर लटका हुआ है। वही थाना पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर तत्काल पहुंचे प्रभारी निरीक्षक आमोद कुमार सिंह समस्त स्टाफ के साथ, उन्होंने घटनास्थल की जानकारी ली। सीओ सिटी प्रतीक कुमार सिंह भी मौके पर आ गए आकर उन्होंने जांच पड़ताल की। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद घटना की जानकारी पूरी मालूम होगी। वही प्रभारी निरीक्षक आमोद कुमार सिंह ने अपने द्वारा मृतक अफजल के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।