आगरा। थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के नुनिहाई बाल्मीकि बस्ती में उस समय सनसनी फैल गई जब प्राइवेट गाड़ी से पहुंचे पुलिसकर्मियों ने एक युवक को हिरासत में ली लिया घटनाक्रम की जानकारी होते ही इलाकाई थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और पूरे मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गई। आपको बता दें कि बीती शाम थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के बाल्मीकि बस्ती में उस समय सनसनी फैल गई, जब प्राइवेट गाड़ी से पहुंचे पुलिसकर्मियों ने एक युवक को अपनी हिरासत में ले लिया और वहां से चले गए। जब परिजन जानकारी जुटाने थाना एत्माद्दौला पहुंचे, एत्माद्दौला एसएचओ ने किसी युवक को हिरासत में ना लेने की बात कही। जब पूरी मामले की जानकारी थाना पुलिस को हुई, तो थाना पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई है। साथ ही एसएचओ एत्माद्दौला का कहना है की पूरे मामले में जानकारी जुटाई जा रही है। युवक को कहा की पुलिस अपनी हिरासत में लेकर गई है। गायक युवक के पिता युवक की मां युवक के पिता ने बताया कि उनका पुत्र नगर निगम में सफाई कर्मी के रूप में तैनात है। वह अपनी ड्यूटी खत्म करके शाम को घर के बाहर चाय पीने बैठा था, कभी एक सफारी गाड़ी दरवाजे पर आकर रुकी जिसमें से पुलिसकर्मी उतरे और युवक को जबरन अपनी हिरासत में लेकर वहां से चले गए। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है, थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के नुनिहाई बाल्मीकि बस्ती का मामला प्राइवेट गाड़ी से आए पुलिसकर्मियों ने युवक को लिया हिरासत में। युवक को हिरासत में लेने पर बाल्मिक समाज में आक्रोश की लहर लगभग 15 घंटे बीतने के बाद भी थाना पुलिस को नहीं लगा युवक का कोई भी सुराग।