नई दिल्ली। पूर्वी उत्तरी दिल्ली क्षेत्र के थाना जाफराबाद में लफंगो का बोलबाला। महिला पत्रकार और उसके लड़के पर जानलेवा हमला। बताया जा रहा है, पत्रकार महिला सीलमपुर इलाक़े में रहती है। जहां पर वो बदमाशो और इलाक़े में चल रही ग़ैरक़ानूनी गतिविधियों के खिलाफ भी लिखती रहती है। जिसके चलते काफ़ी समय से वो बदमाशो के निशाने पर भी थी। आज शाम को जब पत्रकार गोसिया खान का बेटा, जिसकी उम्र 18 साल है। अपने घर स्कूटी से जा रहा था, तभी वहा बदमाशों ने एक रेड़ी स्कूटी के सामने लगा दी और बदमाश मेहसिन और उसके साथ के कुछ और भी साथी थे। बोलता है तेरी बहन बहुत बड़ी पत्रकार बनती है और मारपीट शूरू कर देते हैं। जिसके बाद महिला पत्रकार को पता चलता है और वो पुलिस को सुचना देती है। एसएचओ सीलमपुर ने पत्रिकार का मामला देखते हुए तुरंत कार्यवाही करी और पुलिस को भेजा लेकिन। जब तक बदमाश फ़रार हो चुके थे पुलिस उन्हें तलाश कर रही है, जबकि बदमाश पत्रकार को अब दूसरे लोगों के ज़रिए धमकी दिलवा रहे हैं।