कानपुर। यहां आयोजित कोपे स्टेट के होली मिलन समारोह में भारी जन सैलाब उमड़ा, रंगारंग सोंग्स सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ आयोजित किए गए। इस विशाल होली मिलन समारोह में विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, सांसद सत्यदेव पचौरी, विधायक सुरेंद्र मैथानी, वीरेन्द्र दुबे और हास्य कलाकार अन्नू अवस्थी समेत अनेक जानी-मानी हस्तियां, गणमान्य नागरिक, भाजपा समेत विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता पदाधिकारी और उद्यमी भी शामिल हुए। इस मौके पर आए हुए लोगों का भाव भीना स्वागत भी कोपे स्टेट के चेयरमैन और जाने-माने उद्योगपति समाज सेवी मलिक विजय कपूर और चेस एसोशियेशन के राष्द्रीय अध्यक्ष चेयरमैन शिक्षा विद डॉ संजय कपूर ने पटटा पहना कर किया। एतिहासिक गंगा मेले जैसे नजारे वाले कोपे स्टेट के इस भव्य होली मिलन समारोह के इस मौके पर, हर जाति हर धर्म और हर वर्ग के मतदाताओं में चुनाव जीतने की हद तक मजबूत पकड़ रखने वाले और आगामी निकाय चुनाव में भाजपा से मेयर की टिकट के सबसे मजबूत दावेदार कानपुर के औद्योगिक स्वरुप को बुलंदियों पर ले जाने के लिए शुरू से ही लगातार प्रयासरत और अपने बेहद कड़े संघर्ष के फलस्वरूप जमीन से उठकर सफलता की बुलंदियों पर पहुंचने वाले भारतीय राष्ट्रीय मंच के भी मुख्य संरक्षक, जनसमस्याओं के खिलाफ शुरू से ही जुझारू तेवरों वाले तेजतर्रार और व्यवहार कुशल चर्चित समाजसेवी मलिक विजय कपूर ने अपने संबोधन में औद्योगिक विकास के लिए केंद्र की मोदी और यूपी की योगी सरकार द्वारा किए गए सार्थक प्रयासों की जमकर सराहना भी की। इस दौरान लोगों ने उच्च कोटि के विभिन्न व्यंजनों का भी स्वाद लिया।