मौदहा, हमीरपुर। कस्बा स्थित तहसील सभागार कक्ष में आयोजित समाधान दिवस में दो दर्जन से अधिक फरियादियों ने अपनी शिकायतें दर्ज कराते हुए उनके निदान की मांग की है, लेकिन समय रहते समस्याओं का निस्तारण न होने से फरियादियों में मायूसी छाई रही। कस्बा स्थित तहसील सभागार कक्ष में आयोजित समाधान दिवस उप जिलाधिकारी राजेश मिश्रा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। जिसमें आए 25 फरियादियों ने अपनी शिकायतें दर्ज कराईं, लेकिन मात्र एक ही शिकायत का मौके पर निस्तारण किया जा सका, जिससे बांकी के शिकायतकर्ताओं में मायूसी छाई रही। समाधान दिवस में अपनी शिकायत लेकर पहुंचे स्टांप वेंडर हकीमुद्दीन पुत्र दीन मोहम्मद निवासी इचौली ने, उप जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर बताया कि उसका अकाउंट नगर के बैंक ऑफ बड़ौदा में संचालित है। जिसमें दिनांक 1 मार्च को कस्टमर केयर की तरफ से फोन आया और उससे आधार कार्ड के अंतिम चार नंबर मांगे जिसको देने के बाद उसके अकाउंट से लगभग डेढ़ लाख रुपए कट गए। जिसके बाद उसके द्वारा स्थानीय थाना सहित जिला स्तर पर कई शिकायतें दर्ज कराई गईं, लेकिन अभी तक उसकी शिकायत का कोई समाधान नहीं हो सका। जिससे आहत होकर पीड़ित ने दोषियों के ऊपर कार्यवाही की मांग करते हुए, उसके अकाउंट से निकाले गए पैसों के वापसी की मांग की है। इसी प्रकार संपूर्ण समाधान दिवस में अधिकतर शिकायतें राजस्व विभाग तथा पुलिस विभाग से संबंधित रही, लेकिन समय रहते इन सभी समस्याओं के निस्तारण ना होने से फरियादियों में काफी मायूसी छाई रही। वहीं इस दौरान क्षेत्राधिकारी विवेक यादव, तहसीलदार दिवाकर मिश्रा, खंड विकास अधिकारी भैरव प्रसाद सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।