हमीरपुर। राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, में आज प्राचार्य डॉ राजकुमार के संरक्षण में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम ( रानी लक्ष्मीबाई) की कार्यक्रम अधिकारी डॉ शालिनी तथा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वितीय( सावित्रीबाई फुले) के कार्यक्रम अधिकारी लवकुश कुमार के द्वारा वाई 20 के वैश्विक शांति एवं सामाजिक सौहार्द विषय पर एक दिवसीय सामान्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयं सेविकाओं ने बहुत उत्साह के साथ प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राजकुमार ने अपने उद्बोधन में जी 20 तथा वाई 20 के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि वाई 20 का उद्देश्य युवाओं को जागरूक करना तथा देश को विकसित करना है। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में नेहरू युवा केंद्र की जिला युवा अधिकारी श्रीमती विष्णुप्रिया ने अपने उद्बोधन में वैश्विक शांति एवं सामाजिक सौहार्द प्रकाश डालते हुए कहा कि सर्वप्रथम युवाओं को शिक्षित होना चाहिए, क्योंकि शिक्षित युवा ही किसी भी जागरूकता अभियान को बहुत उत्साह के साथ आगे बढ़ा सकेंगे। शिक्षित एवं स्वस्थ युवा समाज व राष्ट्र को सशक्त करने में अपनी महती भूमिका निभाते हैं। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम के कार्यक्रम अधिकारी डॉ शालिनी ने किया, तथा समापन राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वितीय के कार्यक्रम अधिकारी लवकुश कुमार ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक डॉ सबा कौसर, डॉ अशोक बाबू, श्रीमती मधुलता सोनकर, नरेश कुमार, डॉ स्वाति गुप्ता, डॉ ज्योति यादव ने अपने विचार व्यक्त किए। साथ ही शिक्षणेत्तर कर्मचारियों में श्रीमती सुषमा कुशवाहा, श्रीमती प्रतिमा चौहान, श्रीमती प्रतिभा तथा परिचारिका, श्रीमती ज्ञानवती आदि उपस्थित रही।