नई दिल्ली|देश में अचानक बढ़ रहे लोहे और अन्य धातुओं की कीमतों से कारोबारी खासी चिंता में आ गए हैं। इसका असर ऑटोमोबाइल सेक्टर, ऑटो स्पेयर पार्ट्स, भवन निर्माण सामग्री और इंडस्ट्री के प्रॉडक्शन पर पड़ रहा है। इससे परेशान कारोबारियों ने सरकार का दरवाजा खटखटाया है।पिछले 6 महीने में स्टील के दाम करीब 50 फीसदी तक बढ़ गए हैं। 10-20 फीसदी की बढ़ोतरी तो तर्कसंगत मानी जा सकती है, लेकिन 50 फीसदी का इजाफा समझ से परे है। इससे महंगाई बढ़ रही है। तमाम तरह के ऑटो पार्ट्स, गाड़ियों के कलपुर्जे, स्कूटर, थ्रीव्हील, फोर व्हीलर में स्टील का खूब इस्तेमाल होता है। मकान बनाने में भी सरिया, चौखट, खिड़की और जाल आदि बनाने में स्टील यूज होता है। सड़क निर्माण और पुल निर्माण में स्टील का उपयोग होता है। सभी की कोस्टिंग बढ़ रही है।
6 महीने में 50 फीसदी बढ़ गए स्टील के दाम..|
