‘बिग बॉस-14’ में बीते मंगलवार को सोनाली फोगाट ने वाइल्ड कार्ड एंट्री ली है। बीजेपी नेता, टिकटॉक स्टार और ऐक्ट्रेस सोनाली अभी तक घर में खुलकर सामने नहीं आई हैं। जाहिर तौर पर उन्होंने अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं, पुलिस अधिकारी को पीटने से लेकर पति की रहस्यमयी मौत तक, सोनाली कई बार चर्चा में रही हैं। सोनाली फोगाट को बिग बॉस के घर में पति की याद भी आ रही है। उन्होंने राहुल वैद्य के सामने कई बातों का खुलासा किया और इमोशनल भी हो गईं।साल 2016 में हरियाणा के एक फार्महाउस पर सोनाली फोगाट के पति संजय की लाश मिली थी। उनकी मौत कैसे हुई, इसको लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई। सोनाली उस वक्त मुंबई में थीं। संजय सोनाली की बहन के देवर भी थे। ‘बिग बॉस’ में लेट नाइट मसाला के स्पेशल एपिसोड में सोनाली अपनी निजी जिंदगी को लेकर राहुल वैद्य के साथ बात करती नजर आईं।
BIG BOSS 14: पति को यादकर इमोशनल हुईं सोनाली फोगाट..|
