कठुआ|जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में सिविल सेवाओं के लिए तैयारी करने वाले युवाओं को पुलिस एक सुनहरा मौका देने जा रही है। सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत कठुआ पुलिस ने शहर के डे केयर सेंटर में पुलिस पब्लिक लाइब्रेरी के नाम से एक सिविल सर्विसेज इंस्टीट्यूट स्थापित करने की तैयारी की है। दस लाख की लागत से तैयार होने जा रहे इस संस्थान में सिविल सेवाओं के लिए तैयारी करने वालों को क्लासरूम से लेकर लाइब्रेरी में तैयारी के लिए सामग्री, कंप्यूटर आदि की सुविधा भी हासिल होगी।खास बात यह है कि योजना के अनुसार साप्ताहिक स्तर पर युवाओं को परीक्षा में तैयारी के लिए आईएएस, आईपीएस, केएएस और केपीएस अधिकारी लेक्चर भी देंगे। चौबीस घंटे वातानुकूलित इस लाइब्रेरी में ग्रुप डिस्कशन से लेकर सिविल सेवाओं के इच्छुक युवाओं को मोटिवेट भी किया जाएगा।
J-K: कठुआ में पुलिस पब्लिक लाइब्रेरी के रूप में खुलेगा सिविल सर्विसेज इंस्टीट्यूट…|
